t-series-surpasses-200-million-subscribers-on-youtube

दुनिया का पहला YouTube चैनल जिसके पूरे हुए 20 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स!

0Shares

भारत के दिग्गज भक्ति गायक गुलशन कुमार द्वारा स्थापित भारतीय म्यूजिक लेबल एवं फिल्म प्रोडक्शन कंपनी T-Series आज दुनिया का इकलौता यूट्यूब (YouTube) चैनल बन गया है जिसके 20 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए है। 11 जुलाई 1983 को स्थापित T-Series को यूट्यूब पर 13 मार्च 2006 को शुरू किया गया था। साथ ही, T-Series के भारत में अलग अलग भाषाओं में 29 क्षेत्रीय चैनल भी उपलब्ध है और कुल 38.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स है।

गौरतलब है कि, T-Series की शुरुआत से ही लोकप्रियता के कारण गुलशन कुमार का मुम्बई की अंडरवर्ल्ड D कंपनी द्वारा 12 अगस्त 1997 को हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से भूषण कुमार कंपनी को संभाल रहे हैं। सोशल ब्लेड के अनुसार, चैनल के रोजाना औसतन 66000 सब्सक्राइबर्स बढ़ रहे है। जिसका मुख्य कारण भारत मे बढ़ते इंटेरनेट यूज़र्स हैं।

T-Series को म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी सफल मिली इसके अलावा कंपनी ने फिल्म प्रोडक्शन में भी सफलता हासिल की। गुलशन कुमार शुरुआती दिनों में दिल्ली में फलों के रस विक्रेता थे। गुलशन कुमार ने पहले पायरेटेड बॉलीवुड गाने बेचने के लिए टी-सीरीज़ की स्थापना की थी। उसके बाद नए गाने प्रोडूस करना भी शुरू किया।

Loading

Leave a Reply