AAP kicked off its ‘Ek Moko Kejriwal Ne’ campaign in Gujarat

गुजरात में गरजे केजरीवाल, बिजली, पानी, रोजगार चाहिए, तो ‘AAP’ को और गुंडागर्दी, लफंगई चाहिए तो उनको वोट दे देना

0Shares

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को राजकोट में आयोजित एक जनसभा में गुजरात (Gujrat) के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी और रोजगार चाहिए, तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना और अगर भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई चाहिए, तो उनको वोट दे देना।

Follow Navbharat Patrika on Google News

भाजपा वालों को अहंकार हो गया है। कम से कम इनका अहंकार तोड़ने के लिए इस बार हमें वोट दे दीजिए।

यह जो भाई-बहन (भाजपा-कांग्रेस) का प्रेम है, इसने गुजरात को बर्बाद कर दिया। अब भाई-बहन दोनों को हटाओ और ‘आप’ की सरकार लेकर आओ।

पहले दिल्ली के लोगों ने मौका दिया, अब पंजाब ने मौका दिया है।

आज गुजरात के लोगों से कहता हूं कि एक मौका देकर देखो, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार देने की जिम्मेदारी मेरी है।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमने पांच साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों को इतना शानदार कर दिया, तो 27 साल में भाजपा की सरकार ने सरकारी स्कूलों को ठीक क्यों नहीं किया?

सीआर पाटिल कहते हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। यह तो बड़ा अच्छा आतंकवादी है, जो शिक्षा और अस्पताल की बात करता है।

अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के राजकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल गुजरात के गांव-गांव के अंदर आम आदमी पार्टी की चर्चा हो रही है।

मुझे दिल्ली और पंजाब के लोग खूब प्यार करते है और मुझे बेहद खुशी है कि अब गुजरात के लोग भी मुझे खूब प्यार करने लगे हैं।

इस प्यार, विश्वास और सम्मान के लिए गुजरात के लोगों का आभारी हूं।

गुजरात की सारी माताओं और सारे बुजुर्गों को हम तीर्थ यात्रा करा देंगे: Arvidn Kejriwal

मुझसे गुजरात के ढेरों लोग मिलने आते हैं। एक बूढ़ी अम्मा आई और मेरे कान में बोली कि बेटा अयोध्या के बारे में जानते हो। मेरा बहुत मन है अयोध्या जाने का।

मैंने कहा कि आपको जरूर अयोध्या भेजेंगे। एसी ट्रेन से भेजेंगे, एसी होटल में ठहराएंगे। गुजरात के एक-एक बुजुर्ग को हम अयोध्या के दर्शन कराएंगे।

एक ही विनती है कि आप भगवान से प्रर्थना करो कि आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बने। 

केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे

Loading

Leave a Reply