दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बीच स्टेडियम में गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) को फिल्मी अंदाज में प्रपोज़ किया।
चेन्नई सुपर किंग्स व पंजाब किंग्स IPL मैच मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने स्टैंड में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को फ़िल्मी अंदाज में प्रपोज़ किया।
ये भी देखें: Avneet Kaur के देसी लुक पर मर गए छोरे!
जिसके बाद दीपक की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज ने भी हां कहकर दीपक के प्रपोज़ल को स्वीकार किया।

हालांकि आज का दिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा। चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स के अपना मुकाबला हार गई। मगर दीपक और जया के लिए सभी काफी खुश दिखे।
ये भी देखें: Rubina Dilaik ने Maldives में हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई ‘आग’

दीपक चाहर और जया भारद्वाज काफी दिनों से एक दुसरे को डेट कर रहे थे। जया भारद्वाज को देख लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कोई विदेशी गर्ल है।
Deepak Chahar Girlfriend?
आपको बता दें की जया भारद्वाज दिल्ली की रहने वाली हैं। जया बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज (Siddharth Bhardwaj) की बहन हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज TV Actor, VJ, और Model हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज ‘स्प्लिट्सविला 2’ (Splitsvilla 2) के विनर रह चुके हैं।