aap-shared-a-video-on-21-mlas-disqualification

पार्टी के 21 विधायकों को किसी भी तरह का कोई खतरा नही है: AAP

दरअसल दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के निलंबन की अफवाह जोरों पर है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर इस अफवाह के जबाब में लोगों तक मामले की हकीकत को पहुँचाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के जरिये पार्टी ने अपना पक्ष रखा है साथ ही निलंबन की ख़बरों को अफवाह मात्र बताया है।




पार्टी की प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने भी इस मामले पर ट्वीट कर अफवाह बताया है।





Loading

Leave a Reply