मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज जंगपुरा की मद्रासी बस्ती में 810 समुदायिक शौचालयों का उद्घाटन किया। केजरीवाल सरकार झुग्गी-बस्तियों में मूलभूत सुविधा मुहैया कराने पर जोर दे रही है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उद्घाटन के मौके पर 31 मार्च 2018 तक सभी जेजे कॉलोनीयों को खुले में शौच मुक्त बनाने की बात कही। दिल्ली सरकार ने पिछले 2 सालों में 10583 शौचालय बनवा चुकी है।
आम आदमी पार्टी झुग्गी-बस्ती, अनाधिकृत कॉलोनियों व ग्रामीण इलाकों में अपने समर्थन को बनाये रखना चाहती है यही वजह है की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल PWD विभाग के साथ एक्टिव होकर झुग्गी-बस्ती, अनाधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाने का जायजा खुद ले रहे हैं।
Inaugurated 810 public toilets today. Del govt has constructed 10,583 toilets in 2 yrs. Will make all JJs OD free by 31st Mar 2018
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 22, 2017
आम आदमी को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के क्रम में आज सीएम @ArvindKejriwal ने मद्रासी बस्ती,जंगपुरा से किया 810 समुदायिक शौचालयों का शुभारम्भ pic.twitter.com/Pb4M7JtTAn
— AAP (@AamAadmiParty) June 22, 2017
पूरी दिल्ली सहित झुग्गी-बस्ती से भी आम आदमी पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में अच्छा समर्थन मिला था। जाहिर है केजरीवाल राजनीति में आने से पहले भी झुग्गी-बस्तियों में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए लड़ते रहे हैं।