दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) दिल्ली की जीवनरेखा है और बदलते वक्त के साथ पिछले 2 दशक में इसमें कई बदलाव देखने को मिले है और बढ़ते नेटवर्क के साथ ही दिल्ली मेट्रो ने अपने लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए एक और पहल की है।
दिल्ली मेट्रो अब फेज 1 और 2 के मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को सूचनाएं और जानकारियां देने के लिए लगे पुराने साइनेज और नेटवर्क मैप को भी बदल रही है।
नए रूप के इन साइनेज और मैप में यात्रियों को एक ही पैनल के जरिए पूरे नेटवर्क के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी।
इनके जरिए यात्रियों को मेट्रो नेटवर्क संबंधी जानकारी के अलावा टिकटिंग, सिस्टम मैप, पहली और आखिरी ट्रेन का समय, मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में क्या करें और क्या न करें, हेल्पलाइन नंबर्स, दिव्यांगों के लिए सुविधाएं और चेतावनी आदि भी डिस्प्ले किया गया है।
डीएमआरसी के अनुसार, फेज 1 और 2 के कुल 158 स्टेशनों पर लगभग 400 पैनल लगाए जाने है जिनमें से भूमिगत और इंटरचेंज स्टेशन पर पैनल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है जबकि बचे हुए स्टेशनों का कार्य मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।