UP Election: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में प्रचार के लिए बीजेपी (BJP) ने महिला बिग्रेड को मैदान में उतार दिया है। हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाली मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav), कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं रायबरेली से विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाली कांग्रेस की ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ कैम्पेन की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य (Priyanka Maurya) को भाजपा ने मैदान में उतार दिया है।
लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर्णा यादव, अदिति सिंह व प्रियंका मौर्य ने मोदी और योगी सरकार के कामों की तारीफ की। यूपी की रायबरेली सदर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी अदिति सिंह ने कहा कि चाहे उज्ज्वला योजना हो, इज्जतघर बने हों या राशन की बात हो, महिलाओं को ध्यान में रखकर इससे पहले कभी इतनी योजनाएं नहीं बनाई गईं। अपर्णा यादव व प्रियंका मौर्य ने राष्ट्रहित में नए भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी का साथ देने की बात कही।
You must be logged in to post a comment.