AAP's Manish Sisodia boosts energy into the civic elections in Gandhinagar

AAP ने गांधीनगर निकाय चुनाव में भरी हुंकार

0Shares

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गाँधी नगर, गुजरात में 3 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनावों से पहले चुनावी हुंकार भरी। उन्होंने गाँधी नगर में रोड शो किया जिसे जबरदस्त जनसमर्थन मिला। हजारों की संख्या में लोगों ने इस रोड शो में भाग लिया।

इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने गुजरात की जनता का भरोसा तोड़ उनके साथ विश्वासघात किया है। लेकिन आम आदमी पार्टी गाँधी नगर की जनता के समर्थन न से गुजरात में बदलाव की शुरुआत करेगी|

AAP's Manish Sisodia boosts energy into the civic elections in Gandhinagar
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाँधी नगर, गुजरात में रोड शो के दौरान

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में ‘आप’ पहली बार चुनाव लड़ रही थी। और लोगों ने बड़ी पार्टियों से उठकर ‘आप’ पर अपना भरोसा कायम किया था। ठीक वही विश्वास आज गाँधी नगर की जनता दिखा रही है।

उन्होंने कहा कि आज लोगों का भाजपा से विश्वास उठ चुका है। लोगों ने कई बार भाजपा के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर कांग्रेस को चुना। लेकिन कांग्रेस ने भी गाँधी नगर की जनता के साथ विश्वासघात और गद्दारी की। जनता के वोट को उनके समर्थन और भरोसे को भाजपा को बेच दिया। इसलिए जनता आज विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है और उसपर भरोसा जता रही है।

कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी आज राहुल गांधी की मौजूदगी में थामेंगे कांग्रेस का हाथ।

श्री सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के आने के बाद दिल्ली में जैसे बदलाव हुए है, गुजरात की जनता भी वैसे बदलाव चाहती है| सूरत के निकाय चुनावों में ‘आप’ को मिला जनसमर्थन  इसका उदाहरण है| प

हली बार में ही सूरत में ‘आप’ को 27 सीटें मिली ये बहुत बड़ी उपलब्धि थी| उससे बड़ी उपलब्धि ये है कि आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद जमीन पर उतर कर जनता के लिए काम कर रहे है| पहली बार लोगों को पता चल रहा है कि पार्षद का असल काम क्या होता है। और ईमानदारी से काम करने वाला एक पार्षद मिल जाए तो काम कैसे होता है| 

Loading

Leave a Reply