about-1-5-lakh-people-take-aap-membership-on-the-first-day-of-aam-aadmi-partys-mcd-badlaav-campaign

‘MCD Badlaav’ कैंपेन के पहले दिन करीब 1.5 लाख लोगों ने ली ‘AAP’ की सदस्यता

0Shares

आम आदमी पार्टी (AAP) के ‘MCD Badlaav’ (एमसीडी में बदलाव) कैंपेन के पहले दिन (5 नवंबर) 1.5 लाख लोगों ने ‘आप’ की सदस्यता ग्रहण की।

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले 15 सालों के कुशासन, भ्रष्टाचार और जिस प्रकार से दिल्ली को गंदा किया गया है उसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बदलाव का कैंपन शुरू किया है।

मात्र 24 घंटों में करीब 1.5 लाख लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 8882828282 पर मिस कॉल कर सदस्य बनाये जा रहे हैं।

AAP ने की ‘MCD Badlaav‘ कैंपेन की शुरूआत, 50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

Uttar Pradesh: उद्धघाटन के लिए नारियल फोड़ने में टूट गई 116 लाख की लागत से बनी सड़क

पाठक ने कहा कि इस कैंपेन में सभी मंडल अध्यक्ष और इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को ‘आप’ से जोड़ने का काम किया।

अच्छी बात यह रही कि कैंपेन का पहला दिन पूरी तरह सफल रहा और उम्मीद से बढ़कर लाखों लोगों ने ‘आप’ से जुड़ने के लिए सफलापूर्वक रेजिस्टर किया।

यह अभियान अगले एक महीने तक जारी रहेगा और इसकी सारी जानकारी अपलोड करने के लिए एक खास ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है।

BJP सांसद ने कसा मोदी सरकार पर तंज, 6 लाख भारतीयों ने छोड़ी नागर‍िकता और अंधभक्‍त मचा रहे आत्‍मन‍िर्भर का शोर

Arvind Kejriwal सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल पर करीब 33% घटाया VAT

इस दौरान आम आदमी पार्टी के सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में टेबल लगाकार कैंपेन को आगे बढ़ाया। उन्होंने करीब 1.5 लाख लोगों को ‘आप’ की सदस्यता के लिए सफलतापूर्वक रेजिस्टर किया।

लगभग 3 हज़ार स्थानों पर कैनोपी लगाई गईं, जिसमें हज़ारों वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया। और 1,37,000 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के लिए सफालतापूर्वक रेजिस्टर किया।

प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते शनिवार को इस कैंपेन की शुरुआत की थी।

Loading

Leave a Reply