after-meeting-pawar-mamta-changed-her-attitude-stunned-congress

पवार से मुलाकात के बाद ममता ने बदले तेवर, तिलमिलाई कॉंग्रेस

0Shares

बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के तेवर बदले बदले से हैं। बुधवार को ममता बनर्जी ने NCP अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। ममता बनर्जी ने शरद पवार से मुलाकात के बाद यूपीए के ख़त्म होने की बात कही। ममता बनर्जी ने राहुल गाँधी को लेकर सवाल पर जबाब देते हुए उन्हें विदेश जाने वाला करार दिया। साथ ही नए विपक्ष की बात कही।

Arvind Kejriwal सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल पर करीब 33% घटाया VAT

ममता बनर्जी के इस बयान के बाद से ही कॉंग्रेस विफरी हुई है। दरअसल कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी फिलहाल यूपीए की अध्यक्ष हैं। कॉंग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता के बयान को पागलपन करार दिया। चौधरी ने कहा, उन्हें नहीं पता यूपीए क्या है? उन्हें लगता है पूरा देश ममता, ममता का जाप कर रहा है जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

कांग्रेस नेता चौधरी ने ममता बनर्जी के पीछे मोदी का हाथ होने का दावा किया। उन्होंने कहा जब एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की स्थिति देश में दिन-व-दिन बिगड़ती जा रही है ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी कॉंग्रेस को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी के लिए ऑक्सीजन देने का काम कर रही हैं। और इसीलिए भाजपा इसे खुश है।

ममता के बदले तेवर से कॉंग्रेस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ममता ने कॉंग्रेस के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। जिसके बाद से ही कॉंग्रेस को ममता रास नहीं आ रही हैं। पिछले दिनों मेघालय में पूर्व मुख्यमंत्री सहित 12 कोंग्रेसी विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर लिया।

Loading

Leave a Reply