दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज व्यापारियों को GST से सम्बंधित जानकारियाँ देने, शंकाओं व सवालों के समाधान के लिए मोबाइल हेल्प वैन को हरी झंडी दिखाई। केजरीवाल सरकार ने व्यापारियों को GST से सम्बंधित जानकारियाँ देने, शंकाओं व सवालों के समाधान के लिए मोबाइल हेल्प वैन चलाने का फैसला किया था। GST के अधिकारी इस मोबाइल हेल्प वैन के जरिये अलग-अलग बाजारों में जाकर दुकानदारों की GST से सम्बंधित शंकाओं व सवालों का समाधान करेंगे। मोबाइल हेल्प वैन में मौजूद GST अधिकारी वहीं पर व्यापारियों की GST संबंधी परेशानियां दूर करेंगे। केजरीवाल सरकार GST लागू करने के तरीके में सहायता कर लागू करने की प्रक्रिया को आसान करना चाहती है।
मनीष सिसोदिया ने इस महीने व्यपारियों को GST से सम्बंधित जानकारियाँ देने, शंकाओं व सवालों के समाधान के लिए मोबाइल हेल्प वैन चलाने का घोषणा किया था।
दिल्ली सरकार, जीएसटी पर व्यापारियों की परेशानियां दूर करने के लिए 6 मोबाइल हेल्प वैन चलाएगी।N/1— Manish Sisodia (@msisodia) July 13, 2017
ये GST-मोबाइल हैल्प वैन अलग-अलग बाजारों में जाकर दुकानदारों की जीएसटी की परेशानियां दूर करेंगी।N/2— Manish Sisodia (@msisodia) July 13, 2017

गौरतलब है कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया जहाँ शुरू से ही GST के समर्थन के समर्थन में रहे हैं वहीँ मनीष सिसोदिया ने केंद्र द्वारा GST लागू करने के तरीके और रियल स्टेट, शराब जैसे पदार्थों को GST से बाहर किये जाने पर असहमति भी जताते रहे हैं। अब जबकि GST लागू हो गया है तो केजरीवाल सरकार दिल्ली के व्यापारियों की शंकाओं व सवालों के समाधान के लिए मोबाइल हेल्प वैन के जरिये व्यापारियों के दरवाजे तक पहुँच रही है।