family-forced-to-flee-due-to-fear-of-criminals

Uttar Pradesh: अपराधियों के डर से पलायन करने को मजबूर शुक्ला परिवार।

0Shares

योगी सरकार भले ही अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के तमाम दावे कर रही हो मगर सच्चाई दावे से कोसों दूर नजर आते हैं। आए दिन उत्तर प्रदेश में हिंसा, बलात्कार, नरसंहार जैसी दिल दहलाने वाली तमात वारदातों सामने आती रहती हैं। नया मामला सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का है। यहां के निवासी राहुल शुक्ला अपराधियों के डर से अपने घर को बेंचकर पलायन करने को मजबूर हैं।

दरअसल राहुल शुक्ला का आरोप है कि 4 दिन पहले कुछ दबंगों ने राहुल के भाई अंकुर शुक्ला की ह्त्या कर दी। राहुल अपने भाई अंकुर के लिए न्याय के लिए जब आवाज उठाई तो पुलिसवालों ने इन्हें मारपीट कर चुप करा दिया। इस घटना की जानकारी वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा ने ट्वीट कर दी है।

इस हादसे से राहुल का पूरा परिवार डरा हुआ है। राहुल का पूरा परिवार इस डर की वजह से अपना घर बेंचकर दूसरी जगह पलायन करना चाहता है। राहुल के परिवार ने अपने घर के सामने अपने घर को बेचने के लिए पोस्टर चिपका दिया है। जिस पर लिखा “अपराधियों के भय से मैं इस मकान को बेंच रहा हूँ”।

केजरीवाल ने भाजपा पर कसा MasterStroke तंज, भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *