attacks-in-seria-kill-21-soldiers

सीरिया में आत्‍मघाती आतंकी हमला, 21 ईराकी सैनिकों की मौत

0Shares

सीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब के एक गांव में रविवार को हुए आत्‍मघाती आतंकी हमले में सीरियाई इस्लामिक विद्रोही समूह के 21 लड़ाकों की मौत हो गई। जनसत्ता की खबर के मुताबिक, समाचार एजेंसी एफे ने ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया है कि अहरार अल-शाम विद्रोही समूह के सैन्य ठिकानों पर दो विस्फोट हुए। 21 मृतकों में अहरार अल-शाम का एक कमांडर भी शामिल है।


टेलीग्राम को दिए गए एक संदेश में इस हमले के लिए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) को जिम्मेदार बताया है। फिलहाल, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।


हाल ही में छपी खबर खबर के मुताबिक, अमेरिका समर्थित लड़ाकों ने सीरिया के तबका में प्रवेश करके इस्लामिक स्टेट से इस शहर के 80 प्रतिशत हिस्से को छीन लिया है।


खबर के मुताबिक, सीरियन आॅब्जेवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने दवा किया कि अब तबका के 80 प्रतिशत से ज्यादा इलाके पर एसडीएफ का नियंत्रण है। उन्होंने एएफपी से कहा कि पूरे शहर में सिर्फ दो इलाकों पर आईएस के कब्जा होने की बात कही।

Loading

Leave a Reply